Alia Ranbir Daughter Raha Kapoor First Birthday Inside Celebration, Media Cake Cutting Video|Boldsky

2023-11-07 12

Raha Kapoor Birthday: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी लाडली बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का पहला जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर पूरा कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ। मम्मी आलिया भट्ट ने राहा की कुछ फोटो शेयर करते हुए अपनी लाडली को जन्मदिन की बधाई भी दी।कपूर परिवार की सबसे छोटी और लाडली राहा को 6 नवंबर को पूरे एक साल की हो गई हैं। आलिया और रणबीर कपूर आज अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं अब इस कपल ने वास्तू हाउस के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स के बीच राहा का केक कटवाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Raha , the youngest and darling of the Kapoor family, has turned one year old today i.e. on 6th November. Alia and Ranbir Kapoor are celebrating their daughter's birthday today. Now the couple got Raha's cake cut among the photographers standing outside Vastu House, a glimpse of which is going viral on social media.

#RahaKapoor1stBirthdayInsideCelebration
~PR.111~HT.98~ED.120~